About Us

  1. Home
  2. About Us

अमृत कलश फाउंडेशन की शुरूआत सन् 2016 में दृष्टि बाधित छात्र- छात्रो, पीड़ित व्यक्तियो की मदद के साथ शुरू की गई। वर्ष 2018 में रक्तदान, पर्यावरण संरक्षण, अपाहिच पशु पक्षियों की सेवा का आयाम इसमें जोड़ा गया। वर्ष 2016 से निरंतर सेवा कार्य करते हुऐ। अंतः वर्ष 2024 में अमृत कलश फाउंडेशन को पंजीकृत करवा लिया गया। हमारा उद्देश्य समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लाना है जहां हर एक वक्ति, जरुरतमंद वक्तियों कि मदद करे। हमारा प्रयास समाज में एकता, प्रेम, सद्भावना, समरसता का विकास कर नफ़रत की विचारधारा को खत्म करना है। हर जरुरतमंद तक पहुंच कर उनकी सेवा करना ही हमारा लक्ष्य हैं।

Meet Our Team

Sarita Devi

Director

Devanshu Kumar

Policy Analyst

Rahul Singh

Educator

Arjun Vaskale

IT Expert