“राष्ट्र सर्वोपरि, संविधान सर्वोच्च और सत्य सनातन की पराकाष्ठा में आस्था रखते हुए अमृत कलश फाउंडेशन की स्थापना की गई है, जिसका उद्देश्य समाज कल्याण, आदर्श समाज निर्माण और विकासशील भारत को पर्यावरण अनुकूल विकसित भारत बनाने का एक स्वप्न है। हम सब देशवासी मिलकर अमृत काल के दौरान सन् 2047 तक इस सपने को साकार करेंगे।“
Ankit Singh
- अंकित सिंह
हमारी संस्था द्वारा चलाए जा रहे निम्नलिखित प्रोजेक्ट -
1. सपनों की उड़ान :- दृष्टि बाधित, दिव्यांग, शारीरिक एवं मानसिक रूप से असमर्थ, कमजोर बच्चों और अन्य जरूरतमंदो के लिए शिक्षा, कौशल विकास कार्यक्रम एवं उन्हें स्वरोजगार के लिए तैयार कर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास।
2. बढ़ते कदम :- बालक, बालिकाओं एवं महिला और पुरुषों को सिलाई ,कढ़ाई बुनाई, ब्यूटीशियन कोर्स, कंप्यूटर शिक्षा, जैसी उन कौशल प्रशिक्षण देना जिससे वह अपना स्वरोजगार सुनिश्चित कर आत्मनिर्भर भारत में अपना योगदान दें सके।
3. उजाला :- ऐसी बस्तियों को सुनिश्चित करना जहां स्वच्छता, स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा की कमी है। ऐसी बस्तियों में जाकर बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देना, निजी एवं सरकारी स्कूलों में बच्चों का दाखिला कराना । बस्ती के परिवारों में स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पोषण की जानकारी देना, स्वास्थ्य सिविर लगाना, बस्ती स्वच्छ रहे इस पर भी ध्यान देने जैसे अन्य कार्य किए जाते हैं।
4. रक्तदान प्रकल्प :- विश्व हिंदू परिषद् बजरंगदल के मार्गदर्शन में रक्तदान परिवार इंदौर द्वारा रक्तदान सेवा निरन्तर जारी ( अगर आप रक्तदान करना चाहते है / या आप के परिजन को रक्त की आवश्यकता है तो जुड़े और जोड़े ( सनातनी जीतू ठाकुर ) संपर्क करें - 9407806223
5. पर्यावरण संरक्षण :- || ‘माता भूमि’:, पुत्रो अहं पृथिव्या’||
आओ पर्यावरण बचाएं, अपना जीवन बेहतर बनाएं।
“पर्यावरण संरक्षण गतिविधि” के मार्गदर्शन एवं सहयोग से समाज के प्रत्येक वर्ग में पर्यावरण जागरूक एवं पर्यावरण संरक्षण में उनको भागीदार बनाना हैं जल संरक्षण और जल प्रबंधन, वृक्षारोपण और प्लास्टिक तथा थर्मोकोल जैसे अन्य गैर-बायोडिग्रेडेबल पदार्थों के उपयोग को समाप्त करने के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण करना।
संस्था के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किया जा रहे कार्य।
- जन सहयोग से तालाबों की सफाई,
- प्लास्टिक की जगह थेलो का उपयोग करने पर बल देना,
- पशु पक्षियों के लिए पानी एव भोजन के लिऐ कार्य करना।
- Say No to single – use plastic
संस्था के आगामी कार्यक्रम/योजनाएं ।
- स्वच्छता, स्वास्थ्य और पोषण
- आवाज़
- शुरुआत
- देश बनेगा नंबर 1.

ये सभी कार्य आप लोगो के मासिक सहयोग देने से ही संभव हो पाता हैं।

Donation Image

For Donation

Bank: State Bank of India

Name: Amrit Kalash Foundation

Account No.: 4306 1032 873

IFSC: SBIN0030115

For Online Receipt Pay via this Link